फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन मूवी ऐप को रिचार्ज करने करने का झांसा देकर एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से करीब 97 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-16 में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन वह एक ऑनलाइन मूवी ऐप को रिचार्ज कर रहे थे। इस दौरान किसी ने लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से करीब 97 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा एक अन्य मामले में क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर ठगों ने एक और व्यक्ति से करीब 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस दोनों अगल-अलग मामलों में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...