वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 27 -- यूपी के गोरखपुर के एक मॉल में मूवी के इंटरवल के दौरान हंगामा हो गया। लेडीज बाथरूम से लड़की शोर मचाते हुए निकली। लड़की ने बताया कि उसके पीछे-पीछे आया एक शख्स लेडीज बाथरूम में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। लड़की की बातें सुनकर हर कोई दंग रह गया। उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों और मॉल के स्टॉफ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया इलाके की एक लड़की, अपनी सहेली और दो अन्य परिचितों के साथ गोरखपुर के मॉल में फिल्म देखने आई थीं। इंटरवल के दौरान जब वह बाथरूम गईं। तभी उसके पीछे-पीछे एक युवक भी वहां आ गया। आरोप है कि युवक बाथरूम में घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। यह भी पढ़ें- 'म...