लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व डिजिटल मूविंग झांकी के चौथे दिन एक ओर जहां श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह की लीला को प्रदर्शित किया गया। वहीं पहली बार अमीनाबाद रोड पर दही हांडी प्रतियोगिता का रोमांच भी दिखायी दिया। गोविंदाओं की टोलियों ने 20 फुट ऊपर आसमान में लड़कती दही हांडी तोड़ने के लिए खूब जोर आजमाइश की। खालसा कॉलेज के 16 एनसीसी कैडेटों की टीम ने मानव पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ने में सफलता पायी। इस दौरान दर्शकों का जोश देखने लायक रहा। मटकी टूटते ही पूरा झांकी स्थल भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। विजयी टीम को मित्तल परिवार की ओर से छठी उत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। विजेता टीम में नीरज, प्रियांशु, राजीव, कुलदीप, सौरभ, सचिन, धीरज, आदित्य, यश, सुमित, प्...