सीवान, अप्रैल 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान में कांग्रेस पार्टी की सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विरोधी दल राहुल गांधी का पुतला जलाने पर कांग्रेसियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता के घमंड में इतने मदमस्त हैं कि देश के लोकतंत्र या संविधान की थोड़ी भी फिक्र नहीं है। भाजपा सत्ता में आने के बाद देश को महंगाई की आग में झोंक दी। अब मूल सवालों से ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड का मसला उछाला है। पहले तो चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक विरोधियों को प्रतिशोध की भावना के तहत ईडी, सीबीआई व आईटी के छापेमारी करवाते और मनगढंत आरोपों को दबाब डलवाने के लिए विपक्ष के नेताओं का पुतला जलवाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया। आजादी के बाद एक सुंदर, सशक्त व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कि...