पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। शहर के रामलीला मैदान में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षामित्रों के मूल स्कूलों में स्थानांतरण के लिए समायोजन फार्म पर चर्चा की गई। शिक्षामित्र एसोसएिशन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा कि मूल विद्यालयों में वापसी के लिए स्थानांतरण समायोजन वाला फार्म में आवेदन कराने की तिथि अंकित नहीं है। आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नहीं लिखी गई है। इससे शिक्षामित्र परेशान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने, कैशलेस इलाज के लिए आदेश दिया था, लेकिन आज तक मानदेय नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों का शिक्षक के पद पर समायोजन किया जाना चाहिए। शिक्षामित्र हर प्रसाद राठौर ने कहा कि शिक्षामित्रों की योग्यता शिक्षकों से अधिक है। इसके बावज...