फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद। मूल विद्यालयों में लौटने की इच्छा रखने वाले शिक्षामित्रों की ख्वाहिश जल्द पूर्ण हो सकती है। सरकार ने इन शिक्षामित्रों को मूल स्कूलों में समायोजित करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में काफी वक्त से शिक्षामित्रों द्वारा अपने मूल स्कूल में लौटने की इच्छा जताई जा रही थी। शिक्षामित्र से शिक्षक बनने एवं बाद में अन्य जगह पर जाने का विकल्प मिलने पर कई शिक्षामित्र अपने मूल स्कूलों से अन्य स्कूलों में पहुंच गए, लेकिन अब इनमें से कुछ को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में इन शिक्षामित्रों द्वारा फिर से मूल स्कूल में जाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन शासन स्तर से इस संबंध में कोई आदेश न होने पर इनके प्रयास सफल नहीं हो रहे थे। अब शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि अभी स्थानीय स्तर पर व...