बोकारो, जून 10 -- दामोदा। दुगदा फुटबाल मैदान के समीप नगर अनुरक्षण विभाग के जीर्ण-शीर्ण कार्यालय को दुरूस्त कर सोमवार को मूल रैयत विस्थापित मोर्चा दुगदा कोल वाशरी के द्वारा उद्घाटन किया गया। अध्यक्ष विवेक यादव, उपाध्यक्ष कंचन यादव, सचिव इंद्रजीत महतो, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, संरक्षक बोढ़न यादव, कैलाश प्रसाद महतो, नेमचंद महतो व कुलदीप महतो ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने कहा कि दुगदा कोल वाशरी की स्थापना एवं विस्तार के लिए यहां के रैयतों एवं मूलवासियों ने सैकड़ों एकड़ जमीन दी। इसके बावजूद भी विस्थापित गांवों में लोग मूलभूत समस्याओं से त्रस्त हैं। मूल रैयत विस्थापित मोर्चा का अपना कार्यालय खुलने से रैयत व विस्थापितों को अपनी समस्याओं को बैठ कर हल करने में सुविधा होगी और संगठन को मजबूत मिलेगी। मुखलाल गोप, खेलू महतो, रोहित महतो...