भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मूल प्रमाण पत्र लेने स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों और प्रधानाध्यापक के बीच गुरुवार को लंबा ड्रामा चलता रहा। छात्रों का कहना था कि जब उन्होंने स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की तो मूल प्रमाण भी यहीं से लेंगे। इतना सुनते प्रधानाध्यापक ने छात्रों को फटकार लगाई। इस पूरे प्रकरण का वहां मौजूद किसी छात्र ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद तेजी से यह वीडियो प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो सन्हौला प्रखंड के इंटर स्तरीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सरफराज अंसारी नाम के युवक ने पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उसने लिखा है कि 15-20 दिनों से 2022 का मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए ...