भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में मूल प्रमाण पत्र को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग के बाहर हंगामा कर दिया। वे लोग छात्र दरबार में शामिल होकर मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें सीनेट हॉल के बाहर जानकारी दी गई कि 81वें छात्र दरबार की डिग्री ही बांटी जाएगी। इस कारण 82वें छात्र दरबार में डिग्री के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी काफी संख्या में परीक्षा विभाग पहुंच गए। वे लोग वहां हंगामा करने लगे, उन्होंने कहा कि जब तक डिग्री नहीं मिलेगी, तब तक वे लोग नहीं जाएंगे। इसके बाद वे लोग परीक्षा विभाग के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस जानकारी के बाद तत्काल परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने धरना पर बैठे सभी विद्यार्थियों को अपने कक्ष में बुलाया। वहां विद्यार्थियों के साथ विद्यार्थी परिषद के प्रद...