मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र-छात्राओं के मूल प्रमाणपत्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं रखेंगे। जांच या अन्य कार्रवाई के नाम पर मूल प्रमाणपत्रों को रखने पर यूजीसी ने यह सख्ती की है। बीआरए बिहार विवि के सभी कॉलेजों को इसका निर्देश दिया गया है। यूजीसी ने निर्देश दिया है कि सत्यापन की जरूरत पर कॉलेज या विवि मूल प्रमाणपत्र को देखने को मंगवा सकते हैं, लेकिन उसे तुरंत वापस भी कर देंगे। छात्रों के स्व-सत्यापित प्रमाणपत्रों को कॉलेज और विवि वैध मानेंगे। यूजीसी ने कहा है कि किसी प्रमाणपत्र की वास्तविकता पर संदेह होने पर संबंधित बोर्ड और विवि से संपर्क करेंगे। कोई भी कॉलेज प्रवेश फार्म जमा करते समय किसी छात्र से मूल शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रमाणपत्र जैसे अंकपत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र और ऐसे अन्य दस्तावेज जमा करन...