हरिद्वार, फरवरी 23 -- मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति हरिद्वार ने रविवार को नवोदय नगर में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। समिति के संयोजक अतोल गोसाईं ने कहा कि जब तक धामी सरकार प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रीमंडल से बर्खास्त नहीं करती है, तब तक निरंतर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी जुयाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य शहीदों के बदौलत मिला है, इस राज्य के लिए उत्तराखंड के लोगों ने गोलियां खाईं, प्राण न्योछावर किए, मां-बहनों की आबरू लूटी गई। तब जाकर यह राज्य मिला। आरोप लगाया कि आज विधानसभा के मंदिर में सरकार का मंत्री पूरे उत्तराखंड समाज को गाली देने का घृणित कार्य कर रहा है और सरकार मौन धारण किए हुए है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है, निंदनीय है। कहा क...