कन्नौज, नवम्बर 15 -- फोटो 1-एसडीएम से शिकायत करते युवजन सभा के प्रदेश सचिव राशिद फारूकी व अन्य। -एसडीएम से मिला सपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल -एसडीएम ने रिजेक्ट होने के बताए कारण छिबरामऊ संवाददाता। सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी से मिला और उनसे बताया कि मूल निवास प्रमाण पत्रों को बिना कारण बताएं रिजेक्ट कर दिया जा रहा है, जबकि इससे पहले ऐसा नहीं होता था। एसडीएम ने बात सुनने के बाद उन्हें बताया कि वार्ड सभासद अथवा परिवार के किसी अन्य के मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगाने के बाद ही अब मूल निवास प्रमाण पत्र बनेगा। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव राशिद फारुकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से मिलकर मूलनिवास प्रमाण पत्र रिजेक्ट किये जाने को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि लेखपाल के द्वारा बिना कारण बत...