हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक शुक्रवार को मुखानी स्थित जिला कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक जनवरी को तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें मूल निवास, भू कानून, स्थाई राजधानी गैरसैंण को घोषित करने की मांग उठाई जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धरने की तैयारी पूरी कर ली गई है। समस्त कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की गई। बैठक में केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, नगर अध्यक्ष हरीश जोशी, महिला नेत्री काजल खत्री, मनोज पांडे, सुभाष, श्याम सिंह नेगी, करन जोशी, हरीश पांडे, सोनू कश्यप, दिनेश राजपूत, सुमित सोलंकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...