हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मूल निवासी संघ ने गुरुवार को बुद्धपार्क में मनुस्मृति की प्रतियां जलाईं। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि आज ही के दिन डॉ. अंबेडकर ने समाज में भेदभाव के इस दस्तावेज का दहन किया था। यह आज भी समाज को बांटने का काम कर रहा है। इसकी जगह संविधान को बचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर सभा कर वक्ताओं ने कहा कि मनुस्मृति ने निम्न जातियों को शिक्षा और संपत्ति से वंचित रखने का काम किया है, जबकि संविधान ने उन्हें समानता का अधिकार दिया है। यहां मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चनियाल, सुंदरलाल बौद्ध, वैजैयंती चनियाल, उमा सांगुड़ी, हरिराम टम्टा, आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, महेश चंद्र आर्य, संजय कुमार टम्टा, आकाश भारती, मोहनलाल आर्य, पंकज अंबेडकर, सुलेमान मलिक, किशन चंद्रा, पीआर टम्टा, जीआर ट...