रिषिकेष, सितम्बर 24 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नगर निगम ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से क्षेत्र में रह रहे लोगों को वेंडिंग जोन के आवंटन की प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए। बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी की अध्यक्षता में एक विशिष्ट मंडल ने नगर निगम कार्यालय में मेयर शंभू पासवान को ज्ञापन सौंपा। मनोज ध्यानी ने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों में वेंडिंग जोन का आवंटन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पूर्व भी यात्रा बस स्टैंड, देहरादून रोड व अन्य जगह पर वेंडिंग जोन स्थापित किए गए थे। इन वेडिंग जनों के आवंटन की प्रक्रिया में ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए कोई विशेष प्राथमिकता अथवा नियमावली निर्धारित नहीं की गई थी। अतः भविष्य में वेंडिंग जोन के पुनः...