मेरठ, दिसम्बर 25 -- सेंट्रल मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स संख्या 661/6 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आवास एवं विकास परिषद ने ध्वस्त तो कर दिया, लेकिन अब इस भूखंड को लेकर मालिकाना हक की लड़ाई शुरू हो गई है। परिषद कार्यालय में जहां कॉम्पलेक्स के व्यापारियों ने भूखंड पर मालिकाना हक के लिए अपने-अपने दस्तावेज के साथ आवेदन किया है। वहीं अब इस भूखंड संख्या 661/6 के मूल आवंटी स्वर्गीय वीर सिंह के बेटे दुष्यंत कुमार बैसला ने अपना दावा पेश करते हुए उप आवास आयुक्त कार्यालय को पत्र सौंप दिया है। पत्र में कहा गया कि सरला देवी पत्नी वीर सिंह, दुष्यंत कुमार, नारायण, योगिता व गीता स्वर्गीय वीर सिंह के वारिस हैं। उनके पिता को 30 अगस्त 1986 को भूखंड आवंटित हुआ था, जिसकी रजिस्ट्री 6 अक्टूबर 2004 को वीर सिंह के नाम हुई थी। वर्ष 2013-14 में उनके पिता वीर सिंह द्वारा...