सोनभद्र, अगस्त 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को जिले की विभिन्न सह संघ लिमिटेड और बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों पर यूरिया पहुंचने की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से वार्ता कर खाद वितरण के बारे में जानकारी ली। मूल्य से अधिक धनराशि लेने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। डीएम श्री सिंह ने बहुअरा बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, मधुपुर सह संघ लि राबर्ट्सगंज, बट बन्तरा उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति तथा गया रतवल उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारी समिति पर आये किसानों को मौके पर ई-पास मशीन के माध्यम से खाद वितरण की स्थिति को देखा और संतोष व्यक्त किया। वहीं किसानों से वार्ता कर खाद वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त ...