गढ़वा, जून 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना की ओर से आयोजित क्षमता संवर्द्धन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय मूल्य शिक्षा था। उसका उद्देश्य शिक्षकों को नैतिक और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सक्षम बनाना था ताकि वे छात्रों में नैतिकता, संवेदनशीलता और सामाजिक मूल्यों का विकास कर सकें। मौके पर प्रबंधक सोनी ने कहा कि मूल्य शिक्षा का प्रथम पाठ प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर से उनके माता-पिता से प्राप्त होता है। यह शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है। यह बच्चों को नैतिकता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों को मूल्य शिक्षा के माध्यम से बच्चों में ऐ...