बलरामपुर, दिसम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। एमएलके पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से सत्र 2024-25 में संचालित मूल्य शिक्षा एवं जीवन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 60 दिवसीय कौशल प्रमाण पत्र कोर्स के साथ छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समारोह में चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मूल्य शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति में नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक गुणों (जैसे ईमानदारी, सहानुभूति, जिम्मेदारी) का विकास करना है ताकि वे जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सकें व एक संतुलित, जिम्मेदार नागरिक बन सकें; जबकि जीवन का उद्देश्य ( आध्यात्मिक व दार्...