रांची, नवम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन की ओर से सीसीएल के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय मेगा सीए कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। शनिवार को सम्मेलन में सीए छात्रों को मूल्य-आधारित शिक्षा, आधुनिक तकनीक और भविष्य की चुनौतियों पर मार्गदर्शन दिया गया। मुख्य अतिथि एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी शैलेन्द्र प्रसाद बरनवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सीए छात्रों के लिए मूल्य आधारित शिक्षा, ईमानदारी और नैतिकता सबसे बड़ी पूंजी है। कहा कि भविष्य में सीए ही देश की आर्थिक पारदर्शिता और सुशासन के महत्वपूर्ण स्तंभ बनेंगे। छात्रों को आधुनिक तकनीक के दौर में सीखने की निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी, कहा इसी से सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष...