बक्सर, सितम्बर 20 -- सरगर्मी काजीपुर सीआरसी पर छात्र-छात्राओं का चल रहा मूल्यांकन कार्य केन्द्र अंतर्गत कुल 05 स्कूलों के लगभग 03 दर्जन लगे हैं शिक्षक सिमरी, एक प्रतिनिधि। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में बीते एक सप्ताह से चल रहा अर्द्धवार्षिक परीक्षा गुरूवार को संपन्न होने के बाद उसके कॉपियों का मूल्यांकन संकुल स्तर पर शुरू हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का यह मूल्यांकन कार्य प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर सीआरसी पर भी शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। मूल्यांकन कार्य में संकुल के कुल 05 विद्यालयों के लगभग 03 दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाएं जुटी हुई हैं। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर आयोजित अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में मध्य विद्यालय काजीपुर के 537, उर्दू मध्य विद्यालय काजीपुर के 224, मध्य विद्यालय दुरासन के 187 तथा प्राथमिक विद्यालय अनु...