प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन से गैरहाजिर रहे लगभग 42 हजार शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यूपी बोर्ड मुख्यालय की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि संबंधित शिक्षकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाए और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाए। राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ डीआईओएस अपने स्तर से जबकि एडेड कॉलेज के शिक्षकों के खिलाफ प्रबंधकों के स्तर से कार्रवाई होनी है। जिन वित्तविहीन स्कूल के शिक्षक गैरहाजिर रहे उन स्कूलों को डिबार तक किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए डीआईओएस को यूपी बोर्ड को संस्तुति भेजनी होगी। 261 मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए 148667 परी...