मोतिहारी, मार्च 12 -- रामगढ़वा, एक संवाददाता। प्रखंड के एक सौ छब्बीस प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को लिखित मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। इस परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा प्रखंड बीआरसी से प्रश्न पत्रों का उठाव कर लिया गया है। जानकारी प्रखंड बीआरपी मो. यहताश ने दी है। बीआरपी मो यहतास ने यह भी बताया कि प्रखंड के सभी स्कूलों में परीक्षा शांतिपूर्ण से हो इसके लिए जिस स्कूलों में शिक्षक की कमी है। उन स्कूलों में दूसरे स्कूलों से शिक्षकों को लगाया गया है। वर्ग 1 से 8 के मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा में छात्र और छात्राएं की कुल संख्या 21 हजार 5 सौ चालीस है। परीक्षार्थियों के लिए कुल 18 हजार 5 सौ चौबीस प्रश्न पत्र आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...