बिजनौर, मार्च 20 -- बिजनौर। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पहले दिन 30 प्रतिशत परीक्षक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित परीक्षकों को नोटिस भेजा गया है। मूल्यांकन में उपस्थित न होने पर कार्रवाई होगी। पहले दिन 35 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। जिले में तीन मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। तीनों मूल्यांकन केन्द्रों पर पहले दिन 35 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। आरजेपी में 11 हजार, जीजीआईसी में 8 हजार, डीएवी इंटर कालेज में 16 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। डीआईओएस ने तीनों मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया और मूल्यांकन के दौरान मोबाइल को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। डीआईओएस ने निर्देश दिए कि कोई भी परीक्षक मोबाइल लेकर मूल्यांकन केन्द्र पर नहीं जा...