गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्र मूल्यांकन परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन इन परीक्षाओं की प्रक्रिया को काफी जटिल बना दिया है। आधे-अधूरे प्रश्नपत्र, अपूर्ण उत्तरपुस्तिकाएं और एक दिन में दो विषयों की परीक्षा हुई। जिससे छात्रों और शिक्षकों को परेशानी में डाल दिया। शिक्षकों ने कहा कि छात्रों के लिए विद्यालय प्रबंधन को फोटोकॉपी करवानी पड़ी। यही स्थिति अन्य स्कूलों में भी देखने को मिली, जहां शिक्षकों को परीक्षा शुरू होने से पहले ही भाग-दौड़ करनी पड़ी। सबसे बड़ी समस्या यह रही कि प्रश्नपत्रों को स्कूल के नाम के अनुसार अलग-अलग नहीं भेजा गया, बल्कि सभी को एक साथ पैकेट में डाल दिया गया। कक्षा नौंवी से बारहवीं की छात्र मूल्यांकन परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो चुकी हैं। कक्षा नौंवी की सुबह विज्ञ...