मोतिहारी, अप्रैल 14 -- अरेराज, निसं। प्रखण्ड के आठ सरकारी उर्दू वद्यिालयों में ई शक्षिा कोष के पोर्टल पर वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में सफल छात्रों का डाटा इंट्री का कार्य रविवार को जारी रहा। इतना ही नहीं मूल्यांकन परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का पूर्वाभ्यास की जम्मिेवारी भी वर्गवार शक्षिकों को सौपी गयी है। मूल्यांकन परीक्षा में सफल छात्रों के लिए भी पूर्व की कक्षाओं के विषयों का कक्षा वार पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले उर्दू वद्यिालय के छात्रों को अगली कक्षा की प्रोन्नति रोककर अभिभावकों की सहमति से उसी कक्षा में एक साल तक पठन पाठन सुनश्चिति करने की विशेष तैयारी की गई है। विभागीय नर्दिेश के आलोक में मूल्यांकन परीक्षा में उतीर्ण कोई भी छात्र अगर पूर्व की कक्षा में ही एक साल तक रहकर शक्षिा ग्रहण करना चाहता है...