चतरा, सितम्बर 21 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के पीएमश्री मध्य विद्यालय गिद्धौर एवं मध्य विद्यालय गांगपुर व बारिसाखी में रविवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। मूल्यांकन परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षर व्यक्तियों के साथ-साथ नव साक्षर व्यक्तियों ने भाग लिया। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 5:00 शाम तक आयोजित की गई। इस दौरान तीन संकुल संसाधन केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष नव साक्षरों ने भाग लिया। पीएम श्री मध्य विद्यालय में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने किया। मौके पर केंद्र अधीक्षक के सिद्धेश्वर पांडेय,राजकुमार यादव,मो.मुस्तफा साथ-साथ विक्षक कार्य कर रहे कई शिक्षक उपस्थ...