रामनगर, मार्च 10 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद ने बताया कि सोमवर को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में नियुक्त परीक्षकों के प्रधानाचार्यों के लिए निर्देश पत्र और मूल्यांकन कार्य में नियुक्त उप प्रधान परीक्षक, परीक्षक व अंकेक्षकों की सूची को विद्यालय की परिषदीय परीक्षा पोर्टल ubse.co.in पर अपलोड कर दिया गया है। प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापक परिषदीय परीक्षा पोर्टल पर क्लिक कर विद्यालय यूजर आईडी के जरिए मूल्यांकन के लिए संबंधित सूची को डाउनलोड कर सकते हैं। मूल्यांकन के लिए परीक्षक नियुक्ति पत्र और निर्देश ऑनलाइन ही मिल जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...