गाजीपुर, अप्रैल 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूर्ण हो गया। अब इन कॉपियों को राजकीय सिटी इंटर कॉलेज से बोर्ड ऑफिस भेजने के लिए पावना और प्रपत्र भरने के साथ ही डिस्पैच किया जा रहा है। फिलहाल उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस व सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कोठार में सुरक्षित रखा गया है। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल साल लाख 90 हजार 839 कॉपियां जांचने के लिए भेजी गई थीं। सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के बाद डिस्पैच किया जा रहा है। मॉनिटरिंग सेल प्रभारी ब्रजेश पाठक ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण करते हुए डिस्पैच करते हुए कॉपियां भेजी जा रही है। जल्द ही सभी कॉपियां भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...