औरंगाबाद, सितम्बर 14 -- नवीनगर प्रखंड के मझियांवा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय दरूआ में कार्यरत शिक्षक मूसा अंसारी का निधन रविवार को हृदय गति रुकने से हो गया। वे दाउदनगर प्रखंड के मौला बाग के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, वे अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य के लिए दरूआ गांव से देवगंना विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान सुहई गांव के समीप उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने शव को दरूआ गांव लाया और उनके परिजनों को जानकारी दी। शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके असामयिक निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निधन पर इकबाल खान, रविंद्र कुमार, सलीम अंसारी, संतोष ठाकुर, मुस्ताक खान, अरविंद कुमार सिंह, कमलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया।

हिंदी ह...