भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र के मामले को लेकर नई व्यवस्था की कवायद की गई है। विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग न हो। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों पर ही कंप्यूटर में मार्क्स अपलोड करने की व्यवस्था की गई है। इसकी शुरुआत विवि में चल रही स्नातक ओल्ड की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन से हुई है। मारवाड़ी कॉलेज और बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कंप्यूटर लेकर कर्मियों को तैनात किया गया है। मारवाड़ी कॉलेज में दो और बीएन कॉलेज में चार कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि जल्द रिजल्ट जारी करने और पेडिंग रिजल्ट पर रोक लगाने के बाद यह कवायद की गई है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई तक रिजल्ट जारी करने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...