बेगुसराय, फरवरी 28 -- बेगूसराय। मूल्यांकन केंद्र के परिसर में संचालित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का संचालन प्रात:कालीन होगा। यह आदेश डीईओ ने जारी किया है। बताया गया है कि 27 फरवरी से 8 मार्च तक इंटर व एक मार्च से दस मार्च तक मैट्रिक की कॉपी का मूल्यांकन होना है। मूल्यांकन केंद्र के 200 गज की परिधि में मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़कर शेष व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। इसके मद्देनजर डीईओ ने यह आदेश जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...