पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा यूजी पार्ट थ्री सत्र 2022-25 ईयरली बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट थर्ड 2025 की कॉपियां का मूल्यांकन केंद्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय को बनाया गया है। सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने मूल्यांकन केंद्र पूर्णिया महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षकों की भी समस्याओं से कुलपति अवगत हुए और समस्याओं के समाधान करने को लेकर मूल्यांकन केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया। मूल्यांकन केंद्राधीक्षक प्रो. आरडी पासवान ने बताया कि कुलपति ने सोमवार को मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मूल्यांकन को लेकर दिशा निर्देश दिया। मूल्यांकन केंद्राधीक्षक ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर कोई भी मूलभूत समस्याएं ...