लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहे शिक्षकों के खिलाफ ज़िले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार बोर्ड की सख्ती पहले से ज्यादा दिख रही है, क्योंकि मूल्यांकन में व्यापक स्तर पर शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई थी। बोर्ड ने सभी ज़िलों से विस्तारपूर्वक रिपोर्ट तलब की थी और ज़िम्मेदारों से जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। बोर्ड द्वारा मांगे गए ब्यौरे के बाद बोर्ड के निर्देशानुसार ज़िला विद्यालय निरीक्षक ने अब तक लगभग 50 से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं, जिनकी अनुपस्थिति का कोई स्पष्ट या प्रमाणिक कारण प्रस्तुत नहीं किया गया था। इस बार खीरी जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बनाए गए थे। इन क...