हाजीपुर, जून 13 -- राजापाकर । संवाद सूत्र प्रखंड कार्यालय के सभागार में मूल्यांकन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी बीएलओ का 9 जून को मूल्यांकन परीक्षा ली गई थी। जिसमें छह बीएलओ अनुपस्थित थे। बाकी बीएलओ ने मूल्यांकन कार्य में हिस्सा लिया था। प्रखंड क्षेत्र में कुल 122 बीएलओ हैं जो निर्वाचन संबंधी कार्य करते हैं। जिसमें शिक्षक,कृषि सलाहकार,आंगनबाड़ी सेविका व किसान सलाहकार शामिल हैं। अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ में बूथ नंबर 122 के सुरेंद्र रजक, 118 के संजीत कुमार, 85 के राजू कुमार, 20 की गिरिजा देवी, 6 के कृष्ण मोहन कुमा...