मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव सुनील कुमार ने स्नातक सेमेस्टर प्रथम के मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने पिछले कई मूल्यांकन की राशि का भुगतान अब तक शिक्षकों को नहीं की है। एक शिक्षक का लगभग एक लाख रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि संघ ने सभी स्नातक और पीजी शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य नहीं करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...