पाकुड़, नवम्बर 12 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परीक्षा एवं मूल्यांकन केन्द्रों के चयन को लेकर बैठक हुई। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने उपायुक्त को जिले में उपरोक्त परीक्षा से संबंधित जानकारी दी। जिसके बाद चयन समिति ने जिले में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 21, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आठ केन्द्रों का चयन किया। जिसे उपायुक्त के द्वारा अनुमोदित करते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद रांची को स्वीकृति हेतू भेजने का निर्देश दिया गया। पाकुड़ प्रखंड में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए छह, हिरणपुर प्रखंड के लिए तीन, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिए दो, अमड़ापाड़ा प्रखंड के लिए दो, महेशपुर प्रखंड के लिए पांच, पाकुड़िया प्रखंड के लिए तीन एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के ...