नई दिल्ली, जून 28 -- Numerology Number 1 Lucky Day and Color अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म की तारीख के योग को ही मूलांक कहा गया है। मूलांक जानकर आप ऊपरी तौर पर समझ सकते हैं कि आखिर सामने वाला व्यक्ति कैसा है? उसकी सोच कैसी होगी और उसके अंदर क्या-क्या कमियां होंगी? अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 होगा। तो आज बात करेंगे मूलांक 1 वाले व्यक्तियों की।ऐसे होते हैं मूलांक 1 वाले व्यक्ति इस मूलांक का ग्रह स्वामी सूर्य होता है। तो ऐसे में मूलांक 1 वालों में सूर्य की क्वालिटी भी पाई जाती हैं। ऐसे लोग प्रभावशाली और प्रतिष्ठावान होते हैं। जिस भी फील्ड में ऐसे लोग हाथ आजमाते हैं, वहां इन्हें सफलता ही मिलती है। मूलांक 1 वालों की जिंदगी में मान-सम्मान की कोई कमी नहीं रहती है। सूर्य ग्रह स्वामी हैं तो...