रांची, सितम्बर 18 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने विभिन्न समाज की ओर से आदिवासी बनाए जाने की मांग उठाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड में सिर्फ कुर्मी समाज ही नहीं, तेली, रोतिया, खेतोरी भी आदिवासी बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों में तेली समाज के लोग आदिवासी बनाने की मांग को लेकर गुमला से रांची तक मानव शृंखला बनायी थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा था। प्रसाद ने कहा कि झारखंड में बनने वाली सरकार ने एकतरफा निर्णय लिया और 65% मूलवासी सदानों को उनके अधिकारों से वंचित करती रही है। जिसका परिणाम है कि विभिन्न समाज के लोग आदिवासी बनाने की मांग कर रहे हैं। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदानों को पांचवीं अनुसूचित क्षेत्...