जमशेदपुर, जनवरी 28 -- झारखंड मूलवासी अधिकार मंच ने टाटा लीज नवीकरण कमेटी में विस्थापितों को भी स्थान देने की मांग की है। उनका कहना है कि टाटा स्टील, एयरपोर्ट और डिमना डैम से विस्थापित हुए लोगों को कमेटी में नहीं रखा गया है। मंच के मुख्य संयोजक हरमोहन महतो ने मांग की कि लीज नवीकरण कमेटी को पहले भंग किया जाए और उसके बाद उसमें विस्थापितों का भी एक कलम जोड़ा जाए. ताकि कंपनी एयरपोर्ट और डिमना डैम से हुए विस्थापित भी इस कमेटी में शामिल किये जा सकें और अपने जायज मांग को सरकार एवं कंपनी के समक्ष रख सकें। उन्होंने टाटा स्टील बनने से पहले 18 मौजा के रैयत खतियान धारी आदिवासी मूलवासी जो विस्थापित हुए थे। विस्थापन के खिलाफ कॉफी अर्शे से मुआवजा, जमीन वापसी, नौकरी और रोजगार हेतु आंदोलन आज भी जारी है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इतने वर्ष बीत जाने के बा...