संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर तैनात एएनएम उपकेन्द्र पर नहीं बैठती हैं। उपकेन्द्र पर हमेशा ताला लटका रहता है। ग्राम पंचायत खैरा का राजस्व गांव निबिया को जोड़ने वाली जोड़ने सड़क जर्जर व खराब है। गांव से लेकर दलित बस्ती तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। दलित बस्ती निबिया मे जल निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों को बारिश व घरों के निकलने वाले सड़क पर जमा हुए गन्दे पानी से गुजरना पड़ता है। जिससे जहाँ बूढ़े बुजुर्ग व बच्चे गिरकर घायल हो जाते है। वही सड़क पर जल जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को संक्रामक बि...