पाकुड़, अप्रैल 6 -- महेशपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुगनी टोला गांव के ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्या को लेकर महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क के घाटचोरा गांव के पास सड़क पर घड़ा, बाल्टी, गमला एवं बर्तन रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क जाम सुबह 11 बजे से किया है। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित थे। ग्रामीण मेनका देवी, नमिता देवी, चुड़की देवी, सुहागिनी देवी, कल्पना देवी, भवानी देवी, उपाशी देवी, तारा देवी ने बताया कि गांव में लगभग 60 से 70 परिवार रहते हैं। गांव में दो चापाकल एवं एक कुआं है। दोनों ही चापाकल पिछले छह माह से खराब होकर पड़ा हुआ है। इसके बाद ग्रामीण कुआं की पानी से अपना प्यास बुझाते थे। परंतु गर्मी बढ़ने क...