श्रावस्ती, अगस्त 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के खाले ककरा गांव के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। हैंडपंप खराब होने से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नाली चोक होने से गंदगी लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलनिकासी के लिए बनी नालियों की सफाई नहीं होती। इससे नालियां कचरे से पटकर बजबजा रही है। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ हैं। कई स्थानों पर रास्ते के बगल में बड़ी बड़ी घास उगी हुई है। गांव के प्राथमिक विद्यालय व जवाहिर यादव के घर के सामने लगे हैंडपंप खराब हैं। जिसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है और वह निजी हैंडपम्पों से निकलने वाले दूषित पानी पीने को मज...