संतकबीरनगर, अक्टूबर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली के ग्राम पंचायत गौवापार के ग्रामवासियों को सरकार द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का काफी दिनों से इन्तजार हो रहा है। 2300 की आबादी वाली ग्राम पंचायत गौवापार ब्लाक मुख्यालय से सटी होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रामजानकी मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय से होकर गौवापार के राजस्व गाँव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर व बदहाल हो गयया है। ग्रामीणों को जर्जर व गड्ढा युक्त सड़क से आवागमन करना बड़ा मुश्किल भरा कार्य होता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से दो पहिया चार पहिया वाहन से कौन कहे पैदल चलना मुश्किल भरा कार्य है। पानी की‌ टंकी का निर्माण कार्य दो वर्ष से अधूरी रहने से ग्रामीण शुद्ध पेयजल आपूर्ति का इन्तजार कर रहे हैं। गांव में ही...