नवादा, सितम्बर 11 -- कौआकोल । एक संवाददाता कौआकोल प्रखंड की लालपुर पंचायत की अनुसूचित जाति बहुल आजाद नगर गांव में निवास करने वाले लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हैं। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, पानी आदि का घोर अभाव है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अनदेखी के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल भी बेहाल है। उक्त योजना के तहत न तो गांव में नल जल की सुविधा बहाल हो सकी है और स्वच्छता अभियान के तहत् शौचालय आदि का ही निर्माण हो सका है। बता दें कि आजाद नगर गांव में सिर्फ अनुसूचित जाति के मुसहर एवं तुरिया जाति की ही आबादी है। सरकार इसके विकास के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रखी है। बावजूद इस गांव निवास करने वाले लोगों तक विकास की किरण नहीं पहुंच सकी है। रोजगार के अभाव में लोग आर्थिक तंगी से जूझने को विवश हैं। इन समुदाय क...