मोतिहारी, अगस्त 28 -- अरेराज, निसं। ग्राम पंचायत राज मुड़ा का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजायतपुर में नामांकित पौने दो सौ छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। आसन्न विधानसभा निर्वाचन को लेकर इस विद्यालय में बनाये गए मतदान केंद्रों की संख्या दो है। पेयजल की सुविधा को लेकर सबमर्सेबल तो काम कर रहा है लेकिन बिजली की आपूर्ति बाधित है। वर्ग 01 से आठ तक के नामंकित 184 छात्रों को बैठने के लिए मात्र आठ जोड़ा ही बेंच डेस्क उपलब्ध है। वह भी क्षतिग्रस्त हालत में है। कक्षा 06 से 08 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं। शौचालय की संख्या दो है। दोनों जर्जर व क्षतिग्रस्त हालत में हैं। चहादिवारी विहीन इस विद्यालय के रास्ते होकर तेज रफ्तार में वाहनों का गुजरना बच्चों के लिए दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। प्रधान शिक्षक संजय कुमार द्वा...