संतकबीरनगर, सितम्बर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड हैंसर बाजार क्षेत्र के धनघटा उमरिया मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत करमा में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां पर गांव में घुसते ही मुख्य मार्ग पर जल जमाव होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव की 90% आबादी गांव से बाहर आने-जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करती है। परन्तु सड़क पर गड्डा और ऊपर से हुआ जलजमाव फोड़े में खाज का काम कर रहा है। अक्सर लोग गंदे पानी में गड्ढे को भांप नहीं पाते और गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। गांव में सड़क के किनारे दोनों तरफ बनी नालियों में गंदा पानी जमा होने से सड़कों से गुजरने पर बदबू आ रही है। गांव में कई स्थानों पर सड़कों पर ही पानी बह रहा है और ग्रामीण इसी पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं...