अररिया, जून 10 -- सड़क नदारद तो विद्यालय व आंगनबाड़ी की भी सुविधा नहीं सुविधाओं से वंचित आक्रोशित ग्रामीणों में फूट रहा आक्रोश जोकीहाट, (ए.सं.)। एक तरफ सरकार की ओर से चारों तरफ विकास के दावे किए जा रहे हैं, वहीं इस दौर में भी प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसा गांव है जहां अबतक विकास की रौशनी नहीं पहुंची है। ऐसा ही गांव में शामिल भुना मजगामां पंचायत के वार्ड संख्या 14 शादीपुर भी शामिल है, जहां के लोग सड़क, आंगनबाड़ी केंन्द्र, विद्यालय आदि जैसी मुलभूत सुविधाओं से अबतक वंचित है। विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। अररिया व पूर्णिया जिले के सीमा से होकर गुजरने वाली परमान नदी किनारे बसे पूरब टोला शादीपुर गांव में करीब एक हजार की आबादी है। हाल यह है कि इस टोला में सड़क नदारद है। इस टोला तक जाने वाली परमान नदी किनारे बनी कच्...