मऊ, मई 20 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मूसरदह मोहल्ले में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। मोहल्ले के अंदर जर्जर सम्पर्क मार्ग के कारण आने-जाने वाले बाशिंदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हैण्डपम्प के अभाव में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या काफी विकराल रहती है। वहीं जलनिकासी के लिए भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया है। जलनिकासी के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं होने से लोगों के घरों का गंदा पानी इधर-उधर सार्वजनिक स्थानों पर बहता रहता है। समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका। नगर क्षेत्र के मूसरदह मोहल्ला काफी घनी आबादी वाला मोहल्ला है। मोहल्ले में आठ हजार से अधिक लोग निवास करते हैं, लेकिन यहां के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे ...