संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत शनिचरा के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में साफ-सफाई न होने से गंदमी व झाड़ झंखाड़ फैले हैं। रामजानकी मार्ग से ग्राम पंचायत शनिचरा बाजार को जोड़ने वाला मुख्य शनिचरा मुड़ाडीहा मार्ग सड़क जर्जर व खराब है। वहीं सड़क पर जल जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। गांव में बना पंचायत भवन बदहाल है। ग्रामीणों को जरूरी कागजात के लिए ब्लॉक परिसर का चक्कर लगाना पड़ता है। स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा बनाया गया साम...